वन दरोगा के 33 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती और पदोन्नति की नई शर्तों का विरोध

Please Share

पिथौरागढ़: दो सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार से वन आरक्षी और वन बीट अधिकारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गये हैं। अपनी मांगों को लेकर पिथौरागढ़ के ये कर्मचारी वन विभाग परिसर में धरने पर बैठे हैं, जहां ये कर्मी प्रर्दशन कर रहे हैं।

अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर गये इन कर्मचारियों का कहना कि सरकार ने वन दरोगा के 33 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती और वन आरक्षी से वन दरोगा पद पर पदोन्नति के लिए 10 वर्ष का प्रावधान कर कर्मचारी हितों से खिलवाड़ किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वन आरक्षियों के पदोन्नति के अवसर पहले ही कम हैं और अब नए फैसले से वन आरक्षियों की पदोन्नति नहीं के बराबर होगी। कर्मचारियों द्वारा सरकार के इन दोनों फैसलों को वापस लिए जाने की मांग पिछले एक सप्ताह से की जा रही है, लेकिन सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की है। इसलिए कर्मचारियों को मजबूर होकर कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ा है। इसके आलावा  कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

You May Also Like

Leave a Reply