प्रदेश में आज से पॉलीथीन के प्रयोग पर लगी रोक, इस्तेमाल करने पर लगेगा भारी जुर्माना

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में आज से पॉलीथीन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गई है। जिसके बाद अब अगर प्रदेश में कोई भी पॉलीथीन का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है तो उसको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में 1 अगस्त से प्रदेशभर में पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक लगाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से पॉलीथीन का प्रयोग न करने की अपील की है।

सीएम ने कहा कि पॉलीथीन के इस्तेमाल से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, उसके साथ ही कृषि, पशु एवं पक्षियों को भी बहुत हानि पहुंचती है। सीएम ने प्रदेश की जनता से प्रदेश को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता अभियान में सभी प्रदेशवासी अपनी भागीदारी दें और पॉलीथीन पर लगाई गई रोक का पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने 1 अगस्त के बाद से प्रदेश में किसी भी व्यक्ति द्वारा पॉलीथीन का प्रयोग करने पर जुर्माना भरने के निर्देश दिए है। जिसमें पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर दुकानदारों पर 5000, ठेली वालों पर 2000 और ग्राहकों पर 500 रुपये तक का जुर्माना निर्धारित किया है।

You May Also Like