एक बार फिर आम आदमी का सफर हुआ महंगा, जानिये अब कितना देना होगा किराया

Please Share

देहरादून: महंगाई की मार झेल रही जनता को अब एक बार फिर अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी। दरअसल, 1 अगस्त से प्रदेश में सभी निजी और व्यावसायिक वाहनों में सफर करने के लिए यात्रियों को अब 15 प्रतिशत ज्यादा किराया देना होगा। मंगलवार को आयुक्त परिवहन शैलेश बगोली की अध्यक्षता में एसटीए की बैठक में किराया बढ़ाने पर मुहर लगी है जिसके बाद बुधवार से इसे पूरे प्रदेशभर में लागू कर दिया गया है।

इसके तहत प्राइवेट बसों, मैक्सी कैब, विक्रम, सिटी बस, टैक्सी, ठेका बस, माल वाहक वाहनों के किराये में 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। मैदानी मार्गों पर साधारण बस सेवा का किराया 75 से बढ़ाकर 86 पैसे प्रति किमी प्रति यात्री कर दिया गया है। जबकि, पर्वतीय मार्गों पर 95 पैसे से बढ़ाकर 1.09 रुपये किया गया है। इसी तरह रिजर्व पार्टी परमिट के तहत मैदानी मार्गों के लिए 85 से बढ़ाकर 98 पैसे और पर्वतीय मार्ग के लिए 120 से बढ़ाकर 138 पैसे प्रति किमी प्रति यात्री इजाफा किया गया है। वहीं, सिटी बसों का न्यूनतम किराया पांच रुपये ही रखा गया है। साथ ही सिटी बसों का संचालन अब 18 के बजाय 30 किलोमीटर तक किया जा सकेगा। इसके अलावा परिवहन निगम का किराया भी एसटीए ने तरफ से बढ़ाये जाने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। गौरतलब है कि प्राइवेट वाहन स्वामी बीते कई वर्षों से किराये में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। वर्ष 2013 के बाद अब किराया बढ़ाया गया है।

You May Also Like