पुलिस की मुख्य धारा से जुड़े 128 जवान

Please Share

देहरादून: पुलिस लाईन देहरादून में गुरूवार को जनपद देहरादून और एटीसी हरिद्वार में प्रशिक्षणार्थ उत्तर प्रदेश पुलिस के रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। उक्त दीक्षांत परेड समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, अजय रौतेला, महोदय द्वारा परेड की सलामी ली गयी और निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद दीक्षांत परेड बैन्ड की धुन पर मार्च पास करते हुए मंच से गुजरी। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, महोदय ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर पुलिस की मुख्य धारा में सम्मिलित किया।

दीक्षान्त परेड में 187 रिक्रूट कांस्टेबल, जिनमें से 128 रिक्रूट कांस्टेबल देहरादून से और 59 रिक्रूट कांस्टेबल ए.टी.सी हरिद्वार से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक ए.टी.सी. और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदया द्वारा ए.टी.सी हरिद्वार और जनपद देहरादून में चले रिक्रूट आऱक्षीयो के 6 माह के गहन प्रशिक्षण की प्रशासनिक रिर्पोट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वो सभी पुलिस की मुख्य धारा में जुडकर अपने कार्यों का निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करेंगें। प्रशिक्षण के दौरान अपना सर्वोतम प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुरूस्कृत किये गये रिक्रूट आरक्षियों में देहरादून से प्रथम परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी उपेन्द्र शर्मा, सर्वांग सर्वोतम रिक्रूट आरक्षी सुमित तिवारी, तृतीय परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी देवी सिंह और एटीसी हरिद्वार से द्वितीय परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी निवेक कुमार और संर्वांग सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी सोनू सहगल शामिल रहे। दीक्षान्त परेड समारोह के अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी उपस्थित अतिथि गणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।

बता दे कि रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण 24 जुलाई 2018 से शुरू हुआ था। 6 महीने के गहन प्रशिक्षण के दौरान सभी रिक्रूट आरक्षियों को अन्त: कक्ष विषयों में आईपीसी, सीआरपीसी,  पुलिस रेगुलेशन, अपराध शास्त्र, भारतीय सविंधान आदि विषयों पर और बाह्य विषयों में पदादि प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, पुलिस प्रशिक्षण,  पीटी, योगा, फील्ड क्राफ्ट और टैक्टिक्स, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबन्धन, साईबर क्राइम और यातायात आदि विषयों का ज्ञान दिया गया साथ ही फायरिंग का अभ्यास भी कराया गया।

You May Also Like