VIDEO: किसानों के लिए वरदान साबित हो रही बारिश

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में लम्बे समय बाद हुई बारिश रवि की फसलों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। बता दें कि जिले में एक दशक बाद जाड़ों के मौसम में खेती के अनुकूल बारिश हुई है। दो दिनों से लगातार जारी रिमझिम बरसात गेंहू, मसूर, जौं, मटर, सरसो जैसी फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। लम्बे समय से सूखा झेल रही रवि की फसलों को इस बरसात ने नया जीवनदान दिया है। इसके अलावा सब्जियों और मौसमी फलों की उत्पादक्ता पर भी बरसात का अनुकूल असर पड़ेगा। जानकारों का मुताबिक रवि की फसलों को पर्याप्त सिंचाई मिलने के कारण इस बार उत्पादन अधिक होगा।

काश्तकारों का कहना है कि बारिश से एक बार फिर उनकी फसलों को जान मिली है। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से मुरझाये पौधे फिर से जीवीत हो गये हैं।

You May Also Like