पीएम मोदी के लिए मिठाई और कुर्ता लेकर पहुंचीं ममता बनर्जी, इन मुद्दों पर हुई बात

Please Share

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंची। इस दौरान सीएम ममता ने पीएम मोदी को मिठाई और कुर्ता दिया। इस दौरान पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर भी बात हुई। ममता बनर्जी ने बताया कि कोल ब्लॉक के मुद्दे पर भी बात हुई है।

इससे पहले मंगलवार रात ममता बनर्जी की मुलाकात पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन से भी हुई थी। यह अचानक हुई मुलाकात थी और उनके बीच अभिवादन का आदान-प्रदान हुआ। मुख्यमंत्री ने उन्हें एक साड़ी उपहार में दी।

लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच जबर्दस्त जुबानी जंग देखने को मिली थी। नरेंद्र मोदी के केंद्र में आने के बाद से दोनों नेताओं के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। ममता बनर्जी इससे पहले कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से बचती रही हैं। मई में दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ममता ने हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद जून में नीति आयोग की बैठक में ममता ने हिस्सा नहीं लिया।

You May Also Like