उत्तर प्रदेश के मॉक ड्रिल की वीडियो डालकर नटराज चौक में करोना पीड़ित की झूठी वीडियो प्रसारित करने वाले गिरफ्तार

Please Share

 ऋषिकेश: ऋषिकेश पुलिस से जानकारी मिली कि आज दिनांक 28 मार्च 2020 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की गई जोकि उत्तर प्रदेश की एक मॉडल ड्रिल की थी। परंतु ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति के द्वारा इसको सोशल मीडिया पर नटराज चौक में करोना पीड़ित के होने की सूचना के नाम से डाला गया। एवं ऋषिकेश शहर में करोना वायरस के पीड़ित के संबंध में झूठी सूचना प्रसारित की की गई।जिसको कई लोगों द्वारा शेयर किया गया।
वीडियो का संज्ञान लेने पर कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिस पर उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त का नाम मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद शर्मा, निवासी मकान नंबर 36, तनीषा टावर नेहरू ग्राम, इंदिरा नगर हार्ड वाली गली, जो ऋषिकेश का रहने वाला है।  उक्त व्यक्ति को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस की ऋषिकेश जनता से अपील है कि कृपया किसी भी वीडियो को जानने से पहले उसकी सच्चाई जांच लें। आपके द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली वीडियो यदि गलत पाई जाएगी, तो ग्रुप एडमिन व उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

31 मार्च केवल दूसरे जिले में फंसे लोगों के लिए ही छूट, गलत तथ्यों पर कानूनी कार्रवाई-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

[cov2019all]

You May Also Like

Leave a Reply