पीएम मोदी ने बुलाई तेल और गैस कंपनियों की बैठक

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की दिग्गज तेल और गैस कंपनियों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में ग्लोबल ऑइल मार्केट के मौजूदा हालातों पर चर्चा होगी। बैठक में सउदी एरामको, एक्सॉन मोबिल, शैल, बीपी और टोटल जैसी दूसरी वैश्विक और घरेलू कंपनियों के प्रमुख शामिल होंगे।

बता दें कि बैठक में 30 तेल कंपनियों के प्रमुख और थिंक टैंक शामिल होंगे। इनमें सउदी के ऑइल मिनिस्टर खालिद अल फलीह और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हैं।

इस बैठक में कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध की चुनौतियों पर विचार-विमर्श होगा।

सालाना बैठक में ऑइल, गैस रिसर्च और प्रोडक्शन सेक्टर में निवेश आकर्षित करने पर भी चर्चा होगी। बैठक में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के महासचिव मोहम्मद बारकिंदो और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे।

ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए होने वाली यह तीसरी बैठक है। पांच जनवरी 2016 में हुई पहली बैठक में प्राकृतिक गैस की कीमतों को बढ़ाने का सुझाव मिला था जिस पर साल भर बाद सरकार ने उस प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाने की मंजूरी दी थी जिसके उत्पादन में लागत ज्यादा आती है।

You May Also Like