प्रधानमंत्री मोदी का बयान- पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा एक बूंद पानी, इस पर आपका हक है

Please Share

एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला, हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कि वह एक भी बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाने देंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि गुरु नानक के 550वें जयंती के मौके पर 8 नंबवर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होने जा रहा है।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सरकार गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के इस महान क्षण, इस ऐतिहासिक क्षण से पूरी दुनिया को परिचित कराने का प्रयास कर रही है। यही कारण है कि पूरे विश्व में भारत सरकार इस पर्व को मनाने वाली है।

आगे उन्होंने कहा कि जिस पानी पर आपका हक है, वो आपको मिलना चाहिये यहां का किसान तरसता रहे, यहां का खेत सूखा रहे और पाकिस्तान हरा-भरा रहे, ये कैसे हो सकता है। इस पानी पर आपका हक है और मैं आपके हक का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा।

You May Also Like