पीएम और अनिल अंबानी ने मिलकर सेना पर की सर्जिकल स्ट्राइक: राहुल गांधी

Please Share

नई दिल्ली: राफेल सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के ताजा बयान के सामने आने के बाद से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। शनिवार को एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर कांग्रसे अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और रिलायंस कंपनी के मालिक अनिल अंबानी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी ने भारतीय रक्षा बलों पर 130,000 करोड़ रुपये की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी ने संयुक्त रूप से रक्षा बलों पर एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने हमारे जवानों की शहादत का अपमान किया, आपने भारत की आत्मा से धोखा किया है।

बता दें कि राफेल करार में एक फ्रेंच मीडिया ने कथित तौर पर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि अरबों डॉलर के इस सौदे में भारत सरकार ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को दसॉ एविएशन का साझीदार बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस नए खुलासे के बाद एक बार फिर कांग्रेस को मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिये नया मौका मिल गया है।

You May Also Like