सड़क किनारे कट रहे पेड़ों के बदले रोपे पौधे

Please Share

उत्तरकाशी। एनआईएम बैंड से पोखरी गांव तक सड़क निर्माण के लिए काटे जाने वाले पेड़ों के बदले पोखरी के ग्रामीणों ने गांव के ही निकट से पौधरोपण करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जितने भी पेड़ सड़क निर्माण के दौरान काटे जाएंगे, हमारी ओर से उससे दोगुने पौधों का रोपण किया जाएगा। पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रामीणों ने यह पहल की है। 

पोखरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के चाल धार नामे तोक में पौधरोपण शुरू कर लोगों के लिए नई मिसाल पेश की है। पोखरी के ग्रामीण पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का काम कर रहे हैं। ग्रामीण लंबे समय से एनआईएम बैंड से पोखरी गांव तक सड़क निर्माण की मांग करते रहे हैं, लेकिन आज तक इस गांव के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। एक सप्ताह से पोखरी के ग्रामीणों का कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन भी चल रहा है। जबकि सड़क निर्माण में काटे जाने वाले पेड़ों को लेकर पास के गांव के ग्रामीण इस जगह से सड़क काटने का विरोध भी कर रहे हैं। इसे देखते हुए पोखरी के ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण में कट रहे लगभग तीन सौ पेड़ों के बदले छह सौ पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। मंगलवार से पोखरी के ग्रामीणों ने पौधरोपण शुरू भी कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि भले ही गांव के लिए कट रही सड़क से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, लेकिन पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो इसके लिए पौधरोपण किया जा रहा है। पौधरोपण अभियान में गांव के बच्चे, जवान, बुजूर्ग सभी शामिल हैं। 

You May Also Like

Leave a Reply