चंद्रबाबू के धरने में शामिल हुए पू्र्व पीएम मनमोहन सिंह

Please Share

नई दिल्ली: दिल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। आंध्र प्रदेश भवन पर की जा रही एक दिन की भूख हड़ताल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पहुंचे हैं। इस अनशन को समर्थन करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी नेता माजीद मेनन पहुंचे हैं।

टीडीपी ने कहा है कि, उनकी भूख हड़ताल केंद्र सरकार के खिलाफ है क्योंकि मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। नायडू के इस भूख हड़ताल में विपक्षी दलों के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं। भूख हड़ताल शुरू करने से पहले चंद्रबाबू नायडू ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

You May Also Like