Pithoragarh: पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत युवक पर हुई फांसी की सजा

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: 
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिला सत्र न्यायालय ने बड़ा व अहम फैसला लेते हुए पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत, एक अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई है। आपको बतादें कि जनक बहादुर नाम का युवक अपनी ही साढ़े चार वर्षीय सौतेली बहन के साथ कई महीनों से शारीरिक उत्पीडन कर रहा था। जिसके बाद किसी तरह मामला पुलिस तक पहुँच गया।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: धामी कैबिनेट में आज लिए गए कई अहम फैसले, उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी खुशखबरी, वन टाइम सेटलमेंट योजना पर बढ़ाया गया समय

बच्ची से पूछताछ व जांच किये जाने के बाद शारीरिक शोषण की पुष्टि हुई और युवक को 3 अप्रैल 2021 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बच्ची की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता प्रमोद पंत ने बताया कि शुक्रवार को अंतिम सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पोक्सो एक्ट के तहत ये ऐतिहासिक फैसला सुनाया। जनपद पिथौरागढ़ में यह पहला मामला है जिसमे बच्ची के साथ हुई इस तरह की घटना में फांसी की सजा सुनाई गई है।