पिथौरागढ़ सीट पर इस दिन होगा उपचुनाव, पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद हुई थी खाली

Please Share

देहरादून: पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है, पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने के साथ चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस सीट पर 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक नामांकन होगा, 25 नवंबर को मतदान होगा और 28 नवंबर को मतगणना होगी।

बता दें कि बीती पांच जून को लंबी बीमारी के बाद अमेरिका के एक अस्पताल में प्रकाश पंत का निधन हो गया था, तभी से यह ये सीट खाली थी। पंत इस सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। वहीं भाजपा के साथ ही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इस चुनाव के लिए पूरी तैयारी में है।

You May Also Like