राजद्रोह मामला में कन्हैया कुमार के बचाव में आए पी चिदंबरम

Please Share

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कन्हैया कुमार पर राजद्रोह के तहत केस चलाने के मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘राजद्रोह कानून की अपनी समझ में दिल्ली सरकार भी केंद्र सरकार से कम अनजान नहीं है। कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी को मैं पूरी तरह से अस्वीकृत करता हूं।

बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में टुकड़े टुकड़े गैंग को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में आरोपी कन्हैया कुमार पर अब देशद्रोह का केस चलेगा। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस को कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति दे दी है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।

You May Also Like

Leave a Reply