पिथौरागढ़ में 135 वन भूमी के प्रकरण अलग-अलग स्तर पर लम्बित, मई तक निस्तारण के आदेश

Please Share

पिथौरागढ़: जिले के विभिन्न विकास कार्यों के 135 वन भूमी के प्रकरण अलग-अलग स्तर पर लम्बित हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जिला मुख्यालय में वन विभाग, बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, जल विधुत और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ वन भूमी निस्तारण की समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि, जिले के 135 वन भूमी प्रस्तावों में से 65 वन भूमी प्रकरणों पर सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। जबकि, 28 प्रकरण दूसरे एंजेसियों के पास लम्बित हैं। इन सभी प्रकरणों को निस्तारण के लिये टाइम बाउन्ड किया गया है। जिसके लिये मई माह को अन्तिम माह के रुप में निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी का कहना है कि, उम्मीद है कि, जिले की विकास योजनाओं को देखते हुये वन भूमी निस्तारण की कार्यवाही समय पर पूरी होगी और जिले मे विकास कार्य शुरु हो सकेंगे,  जिसका जनता को लाभ मिलेगा।

You May Also Like