चारधाम यात्रा को लेकर पहले दिन ही खुली सरकार के दावों की पोल

Please Share

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा में वाहनों के चक्के अभी से थमने शुरु हो गये हैं। प्रशासन का दावा था कि, ऑलवेदर रोड के चलते तीर्थयात्रियों को जाम सम्बन्धी समस्याएं नहीं होंगी और 25 अप्रैल से रोड कटिंग का कार्य बन्द कर दिया जायेगा। लेकिन, केदारनाथ हाईवे पर अभी भी कटिंग का कार्य चल रहा है और वाहनों की लम्बी कतारें लग रही हैं, जिसके चलते यात्रा के शुरुआती दिनों में ही तीर्थयात्रियों को दिक्कतें होनी शुरु हो गयी हैं।

रुद्रप्रयाग चारधाम यात्रा का मुख्य पडाव माना जाता है। यहां पर यात्रा के शुरुआती दिनों में यातायात जाम की परेशानियों से तीर्थयात्रियों को जूझना पड रहा है। यहाँ सरकार के दावे यात्रा के पहले दिन से ही विफल होते दिख रहे हैं। यदि यही हाल रहे तो आने वाले दिनों में प्रशासन को काफी मुश्किओं का सामना करना पडेगा और देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को परेशानियों से जूझना पडेगा।

You May Also Like