पाकिस्‍तान में 400 रुपये किलो टमाटर, पाक ने महंगाई के लिए भारत को ठहराया जिम्‍मेदार

Please Share

इस्‍लामबाद: पाकिस्‍तान में बेलगाम महंगाई के लिए इमरान खान के एक मंत्री ने कहा कि इसके लिए पड़ोसी मुल्‍क जिम्‍मेदार है। पाकिस्‍तान के आर्थिक मामलों के मंत्री हमाद अजहर ने देश में खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के लिए भारत के साथ व्यापार रद होने को प्रमुख कारण बताया है। बता दें कि पाकिस्तान में टमाटर के दाम 400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। इसके साथ तंगी में चल रहे पाकिस्‍तान में महंगाई चरम पर है।

पाकिस्‍तान में आर्थिक मामलों के मंत्री हमाद अजहर ने मीडिया के सामने यह बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त विदेशी कर्ज के बोझ से दबी है और महंगाई भी लोगों को परेशान कर रही है।

You May Also Like