पकिस्तान पीएम इमरान खान ने मानी भारत में घुसपैठ की बात, लोगों से बोले- LoC पार न करें

Please Share

इस्लामाबाद: भारत में सीमा पार घुसपैठ के आरोपों को नकारने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब खुद ही इसे अप्रत्यक्ष तौर पर स्वीकार किया है। इमरान खान ने ट्वीट कर पीओके के लोगों को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘आजाद जम्मू-कश्मीर में कश्मीरियों के गुस्से को मैं समझता हूं। उन्हें सीमा पार के अपने साथियों की चिंता है, लेकिन किसी भी व्यक्ति का मानवीय सहायता के लिए एलओसी पार करना भारत के नैरेटिव को मजबूत करेगा।’

अपने ट्वीट में इमरान खान ने भले ही मानवीय सहायता के प्रॉपेगैंडे की बात कही है। लेकिन इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि सीमा पार से मानवीय सहायता नहीं बल्कि आतंकवादी घुसपैठ करते रहे हैं। साफ है कि इमरान ने माना है कि पाकिस्तान और पीओके से भारत में घुसपैठ होती रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि बचाने के लिए फिलहाल वह सतर्क हैं।

इमरान ने एक और ट्वीट में लिखा कि यदि आप सीमा पार करते हैं तो इससे भारत के पाकिस्तानी ‘इस्लामिक टेररिज्म’ के अजेंडे को मजबूती मिलेगी।

You May Also Like