गैर-इस्लामिक स्टाइल में दाढ़ी काटने पर हेयरड्रेसरों की गिरफ्तारी, लगा जुर्माना

Please Share

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में गैर इस्लामिक स्टाइल में लोगों की दाढ़ी काटने के आरोप में पुलिस ने चार हेयरड्रेसरों को गिरफ्तार कर लिया। ये घटना चारसदा जिले की शबकदर तहसील की है, जहां साल 2013 से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान-तहरीके-इंसाफ पार्टी सत्ता में है। इस प्रांत के विभिन्न हिस्सों में व्यापारियों, हज्जामों और दुकानदारों की यूनियनों ने गैर इस्लामिक काम करने पर अघोषित बैन लगा रखा है।

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें पुलिसवाले, दुकानदारों की यूनियन के अध्यक्ष समीन के साथ आरोपियों की दुकानों पर पहुंचते हैं। वीडियो में समीन उनसे पूछता है, कि तुम स्टाइलिश तरीके से दाढ़ी क्यों बना रहे हो, जबकि इस्लाम में इसकी मनाही है। तुम्हारी ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई जबकि इलाके में ऐसा करने पर बैन है? इसके बाद पुलिस नियम तोड़ने वाले हर हेयरड्रेसर को दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी देते हुए उन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाती है, साथ ही उनकी दुकानें बंद कराकर उन्हें अपने साथ पुलिस स्टेशन ले जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महीने पहले पेशावर की एक हेयरड्रेसर यूनियन ने भी ग्राहकों की स्टाइलिश दाढ़ियां बनाने पर रोक लगाने का फैसला लिया था।

You May Also Like