बौखलाए पाकिस्‍तान ने ‘समझौता एक्‍सप्रेस’ रोकी, भारत से इंजन भेज वापस आई ट्रेन

Please Share

नई दिल्‍ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्‍छेद 370 और 35ए हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्‍तान ने एक और कदम उठाते हुए समझौता एक्‍सप्रेस सेवा को रोक दिया। पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है। इस संबंध में पकिस्तान ने अटारी रेलवे स्‍टेशन सूचना भेजी कि, वह फिलहाल इस सेवा को रोक रहा है, लिहाजा भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्‍तान से ले जाएं।

सूचना पर भारत ने अपना इंजन और दूसरा स्‍टाफ भेजा। तमाम कानूनी प्रक्र‍ियाओं को पूरा करने के बाद समझौता एक्‍सप्रेस भारत लौट आई। इसमें 110 यात्री सवार थे। इससे पहले पाकिस्‍तान ने अपने 9 में से 3 एयरस्‍पेस भारत के लिए बंद करने का फैसला लिया। पाकिस्‍तान ने भारत से द्विपक्षीय व्‍यापारिक रिश्‍ते खत्‍म करते हुए  भारतीय राजदूत को भी भारत जाने को कहा। इसके साथ ही पाकिस्‍तान ने यह भी फैसला लिया कि उनके राजदूत भी अब दिल्ली में नहीं रहेंगे।

You May Also Like