नीरव मोदी की सुनवाई में सीबीआई टीम जाएगी लंदन

Please Share

भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी के केस की सुनवाई के लिए सीबीआई ने अपनी टीम लंदन के लिए रवाना करेगा। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 2 अरब डालर कर्ज की धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया है। लंदन की एक अदालत ने उसे 29 मार्च तक हिरासत में रखने की मंजूरी दी थी। अब उसके केस की सुनवाई 29 मार्च को होनी है जिसके लिए सीबीआई ने अपनी टीम भेजेगा।

लंदन पुलिस ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी को गिरफ्तार कर बीते हफ्ते बुधवार को अदालत में पेश किया था। अदालत ने उसकी जमानत की अर्जी नामंजूर करते हुए कहा कि उसके लिए यह मानने का ”पर्याप्त आधार है कि जमानत पर छूटने के बाद यह अभियुक्त फिर आत्मसमर्पण नहीं करेगा।

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लौंड्रिंग के एक मामले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिये लंदन की एक अदालत में अपील की थी। अदालत ने अपील पर सुनवाई करते हुए नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) ने एक बयान में कहा, ”नीरव दीपक मोदी को भारतीय एजेंसियों की तरफ से 19 मार्च (मंगलवार) को हॉलबार्न नामक स्थान पर गिरफ्तार किया गया है।”

नीरव मोदी ने जिला न्यायाधीश मारी मैलॉन की अदालत में खुद को भारतीय अधिकारियों के हवाले किए जाने का विरोध किया। अदालत ने सुनवाई के बाद उसकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी। अदालत ने उसे 29 मार्च तक हिरासत में रखे जाने की अनुमति दी है। जज ने कहा कि वह नीरव मोदी की जमानत की अर्जी मंजूर किए जाने के पक्ष में नहीं है क्यों कि मामला ‘बड़ी मोटी राशि का है और इसे देखते हुए इस बात की बड़ी संभावना है कि अभियुक्त एक बार जमानत पर छूटने के बाद फिर अदालत में आत्मसमर्पण नहीं करना चाहेगा।

You May Also Like