सचिव परिवहन ने की अहम प्रेस वार्ता, परिवहन व ट्रेनों के आवागमन को लेकर दी यह महत्वपूर्ण जानकारी

Please Share

देहरादून: सचिव परिवहन शैलेश बगोली ने आज प्रेस वार्ता कर ऑड और इवन व उत्तराखण्ड राज्य में अन्य राज्यों से तथा विभिन्‍न जनपदों से आने-जाने वाले व्यक्तियों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई है। साथ ही उन्होने कहा कि उत्तराखंड में ऑड दिन पर ऑड नंबर और इवन दिन पर इवन नंबर की प्राइवेट गाड़ियां चलेंगी। उन्होने आगामी 03 दिवसों की कार्य-योजना को भी साजा किया है जो इस प्रकार से होगी।

  1. गुजरात, तेलंगाना, पुने, सूरत, दिल्‍ली, चेन्‍नई आदि राज्यों से फंसे हुए व्यक्तियों को रेल से लाने हेतु प्रक्रिया गतिमान।

  2. बैंगलोर से हरिद्वार स्पेशल रेल दिनांक 20.05.2020 को प्रस्थान करेगी।

  3. बैंगलोर से लालकुआं दिनांक 19.05.2020 की देर शाम को प्रस्थान करेगी |

  4. छत्तीसगढ़ से हरिद्वार स्पेशल रेल दिनांक 20.05.2020 को अपराहन 12 बजे प्रस्थान करेगी तथा 21.05.2020 को सांय 3:30 बजे आगमन करेगी।

  5. देहरादून से बिहार (बेतीया, चम्पारन, किशनगंज) स्पेशल रेल दिनांक 20.05.2020 को प्रस्तावित।

  6. मुम्बई से हरिद्वार, चेन्नई से हरिद्वार स्पेशल रेल आगामी 2-3 दिनों में प्रस्तावित।

  7. उत्तराखण्ड आने वाले समस्त प्रवासी व्यक्तियों को जो अपने स्वयं के वाहन से उत्तराखण्ड आना चाहते हैं, को तेजी से ई पास जारी किये जा रहे हैं।

You May Also Like

Leave a Reply