नये जिलों के गठन को लेकर लोगों की भावनाओं को भड़का रहा विपक्ष: चुफाल

Please Share

पिथौरागढ: उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि, साल 2011 में बीजेपी की सरकार ने ही प्रदेश मे चार नये जिलों की घोषणा और अधिसूचना जारी की थी। लेकिन साल 2012 में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही नये जिलों को लेकर अधिसूचना को निरस्त करते हुये कांग्रेस सरकार ने नये जिलों के लिये पुर्नगठन आयोग का गठन कर पूरे मामले को ठण्डे बस्ते मे डाल दिया और अब जब विपक्ष के पास राजनीति करने को कोई मुद्दा नहीं है, तो अब ये नये जिलों के गठन को लेकर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है।

बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि, प्रदेश में कोई सरकार नये जिलों का गठन करेगी तो वो सरकार बीजेपी की ही होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य बनाया, छोटी प्रशासनिक इकाईयों का गठन किया और पुर्नगठन आयोग की रिपार्ट आते ही नये जिले भी बीजेपी सरकार ही बनाएगी।

You May Also Like