आपदा प्रभावित लोगों को राहत देने में असफल रही सरकार: प्रदीप टम्टा

Please Share

पिथौरागढ़: राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा का कहना है कि, पिथौरागढ़ के धारचूला, बंगापानी और मुनस्यारी तहसील मे आपदा के हालात साल 2013 के जैसे है। इस आपदा से जिले मे सबसे ज्यादा प्रभावित तहसीलों में सरकार की लोगों को राहत देने की तैयारी ना काफी है।

 टम्टा का आरोप है कि आपदा ने जहां लोगों के सड़क,पैदल मार्ग, पुल,पुलिया को धवस्त कर उनको घरों पर ही कैद रहने को मजबूर कर दिया  वही सरकार लोगों तक पहुंच कर उनको तत्काल राहत दे रही हो आपदा प्रभावित गांवो मे जाने पर प्रतीत नही हो रहा। गौरतलब है कि प्रदीप टम्टा तीन दिनों तक आपदा प्रभावित इलाकों को दौरा कर आज पिथौरागढ़ पहुंचे थे।

You May Also Like