दुखदः गंगोत्री भाजपा विधायक गोपाल रावत नहीं रहे, ब्लड कैंसर से पीड़ित थे गोपाल रावत

Please Share
देहरादून: दुखदः भाजपा विधायक गोपाल रावत नही रहे। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मुंबई में भी हुआ था। गोपाल रावत गंगोत्री से भाजपा विधायक थे। उनके आकस्मिक निधन से भाजपा समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। वे बीते दिसम्बर महीने से कैंसर से जूझ रहे थे। आज देहरादून के जोगीवाला स्थित गोविन्द अस्पताल में उन्होंने चार बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव उत्तराखण्ड ओमप्रकाश पिछले 10 दिन से कोरोना वायरस इंफेक्टेड, संपर्क में समस्त अधिकारी व कार्मिकों को लक्षण महसूस होने पर जांच कराने को हिदायत

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है कि “लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे गंगोत्री के विधायक श्री गोपाल रावत जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर आहत हूं। उनसे जुड़ी कई यादें मेरे स्मृति पटल पर ताजा हो गईं हैं। मन व्यथित है। बीते 17 अप्रैल को मैं उनकी कुशलक्षेम पूछने देहरादून के एक निजी अस्पताल में गया था।”

दुखदः गंगोत्री भाजपा विधायक गोपाल रावत नहीं रहे, ब्लड कैंसर से पीड़ित थे गोपाल रावत 2 Hello Uttarakhand News »