मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर पथराव, गरमाई राजनीति

Please Share

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर हुए पथराव की घटना ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। रविवार को हुई इस घटना के बारे में राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इसके पीछे मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी। गृहमंत्री ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने वाले सभी आरोपी कांग्रेसी थे। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं इस घटना के अंजाम देने वाले सरगना को बख्शा नहीं जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का यही चरित्र है कि वो सत्ता पाने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है. मध्यप्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है वो बहुत ही निंदनीय है। ये हमला प्रदेश के उन गरीबों, किसानों और महिलाओं पर हमला है, जिन्होंने इस रथ यात्रा का समर्थन दिया है। बता दें कि अभीतक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें 8 कांग्रेसी नेता शामिल हैं।

गौरतलब है कि रविवार की रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यात्रा का पहली बार विरोध देखने को मिला. सीधी जिले के चुरहट में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के बाद उनके रथ पर पथराव किया गया। चुरहट में जिस वक्त रथ पर पथराव हुआ, तब सीएम शिवराज अंदर ही मौजूद थे। हालांकि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल चारों ओर से रथ को घेर लिया। इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है।

You May Also Like