मोदी सरकार ने राफेल घोटाला से सरकारी खजाने को पहुंचाया नुकसान: कुमारी शैलजा

Please Share

देहरादून: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य और सांसद कुमारी शैलजा ने बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। इल दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने राफेल के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। कुमारी शैलजा ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ कांग्रेस पर ही सवाल खड़े करते है, जबकि खुद केंद्र सरकार ने राफले डील से देश का 41 हज़ार करोड़ों का नुकसान किया है। कुमारी शैलजा ने कहा कि राफेल घोटाला सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने, देशहित के साथ समझौता करने, देश की सुरक्षा को कमजोर करने और सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड की अनदेखी कर अनिल अम्बानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने का घिनौना वृतांत है।

इसके साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट राफेल सौदे में भ्रष्टाचार, जहाज की कीमत, उपकरण की विशिष्टता, पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के मामले में जांच के लिए उपयुक्त फॉर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सभी फाइल नोटिंग्स को मंगा कर जांच नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों सहित सभी गवाहों का शपथ के साथ जांच नहीं कर सकता या अन्य कोई सबूत स्वीकार नहीं कर सकता। यह काम केवल एक संयुक्त संसदीय दल यानी जेपीसी कर सकता है, यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी कभी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष नहीं गई और निरंतर जेपीसी जांच की मांग करती रही।

You May Also Like