खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, नहीं है कानून का डर

Please Share

हरिद्वार: हरिद्वार में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो अब किसानों की रोजी रोटी छीनने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।हाल अब यह हो गए हैं कि खनन माफिया न केवल जमीनों से अवैध खनन कर रहे हैं, बल्कि विरोध करने वालों की खूब धुनाई भी कर रहे हैं लेकिन पुलिस मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

ताजा मामला पथरी थाना भगतनपुर आविदपुर का है जहां पर खनन माफियाओं ने ग्राम प्रधान के भाई मो.समून के साथ खूब मारपीट की। समून का कसूर इतना सा था कि उसने किसानों के खेतों से खनन कर मिट्टी के वाहन को ले जाने से मना किया जिसपर मौका देखकर खनन माफियाओं ने ग्राम प्रधान के भाई मो.समून पर हमला कर दिया जिससे उसे गहरी चोटें भी आई हैं।

लेकिन मामले में कार्यवाही करने के बजाए थानाध्यक्ष ने कहा कि खनन के लिए खननकारियों के पास परमिशन है और जहां तक बात मारपीट की है तो दोनों पक्षों में आपसी बैर है जिसके कारण दोनों में मारपीट हुई है।

You May Also Like

Leave a Reply