अनलॉक को लेकर हुई केम्पटी में बैठक, व्यापार मण्डल कैम्पटी फॉल ने 15 जून तक अपने प्रतिष्ठान बन्द रखने का लिया निर्णय

Please Share

नरेश नौटियाल की रिपोर्ट

मसूरी: भारत सरकार की गाइडलाइन के बाद पुरे देश के होटल रेस्टोरेंट व धार्मिक स्थलों व पिकनिक स्पॉट को आज से खोलने को लेकर व्यापार मण्डल कैम्पटी फॉल में एक बैठक आयुक्त की गई। जिसमें सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी बात सभी से साजा किया। बैठक में विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल को खोलने या ना खोलने पर चर्चा की गई।

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत व व्यापारी सुरेन्द्र नौटियाल का कहना है कि व्यपारी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे की कब यंहा का व्यापार चलेगा। उसी को देखते हुए यंहा व्यापार मंडल की बैठक की गई, जिसमे सभी व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है कि पहले हमें अपने परिवार को बचाना है। उसके बाद व्यापार के बारे में सोचेंगे। वंही सभी व्यापारी ने 15 जून तक अपने प्रतिष्ठान बन्द रखने का फैसला लिया है।

देखें क्या कुछ कहना है व्यापार मण्डल के लोगों का।

You May Also Like

Leave a Reply