प्रशांत महासागर में मालाबार सैन्य अभ्यास का आगाज; भारत, जापान व अमेरिकी नौसेना शामिल

Please Share

नई दिल्ली: भारत-अमेरिका और जापान के बीच होने वाले मालाबार सैन्य अभ्यास की शुरूआत जापान के ससेबो शहर के समीप पश्चिमी प्रशांत महासागर में हो गई है। पूर्वी चीन सागर के समीप होने वाले इस त्रिपक्षीय अभ्यास पर चीन के सामरिक हलकों की विशेष निगाह है।

जापान के समुद्री क्षेत्र में हो रहे इस युद्धाभ्यास में तीनों ही देश अपनी सामरिक और सैन्य साझेदारी का संयुक्त प्रदर्शन करेंगे। इस त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास से आपसी सहयोग को मजबूती तो मिलेगी ही साथ ही साझा मूल्यों और सिद्धांतों के आधार पर आपसी तालमेल को बढ़ावा भी मिलेगा। यह युद्धाभ्यास पनडुब्बी नाशक युद्ध पर जोर देगा। लगातार हिंद महासागर में बढ़ती मुश्किलें, चीन और पाक जैसे पड़ोसियों से लगातार हो रहे विवाद के बीच नौसेना को लगातार सक्रिय रखने की चुनौतियों में ऐसे अभ्यास काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इस साझा अभ्यास में तीनों देशों की नौ-सेनाओं के अग्रणी युद्धपोत और नौसैनिक टोही व लड़ाकू विमान भाग ले रहे है।

You May Also Like