सीएम के हेलीकॉप्‍टर लैंडिंग मामले में नहीं सेना की कोई गलती-पायलेट

Please Share

देहरादून: सेना द्वारा सीएम त्रिवेंद्र रावत के हेलीकॉप्‍टर को लैंडिंग न करने को लेकर, हेल्लो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में सीएम के पायलेट ने मीडिया में चल रही सभी बातों को नकार दिया। कप्तान भगत सिंह डोल्टा ने कहा कि सेना द्वारा हेलीकॉप्‍टर की लैंडिंग में कोई भी अवरोध पैदा नहीं किया गया, बल्कि सेना द्वारा हेलीपैड बदलने की जानकारी उन्हें पहले ही दी जा चुकी थी, और सेना ने सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया था। क्योंकि उस स्थान पर सेना का कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसलिए उन्हें वहां पर बने 3 हेलिपपैडों में से दूसरे हेलीपैड पर लैंडिंग करने की जानकारी दी थी, जिससे सीएम को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

वहीँ आपत्ति दर्ज करने वाले सीएम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी संजीव विश्नोई ने कहा कि उन्हें ना ही सेना और ना  ही कप्तान ने इस तरह की कोई जानकारी उपलब्ध कराई  थी, जिसके कारण सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी होने के चलते उन्हें जो त्रुटी लगी, उसको देखते हुए उन्होंने आपत्ति दर्ज की। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस सम्बन्ध में सेना द्वारा पहले ही हेलीपैड बदलने की जानकारी दी जा चुकी थी।

बहरहाल इन बयानों के आधार पर तो यही कहा जा सकता है कि तालमेल की कमी के चलते इस मामले ने तूल पकड़ा।

You May Also Like

Leave a Reply