महिला पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार पर हमला, पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद

Please Share

रिपोर्ट-राजपाल शर्मा

रुद्रपुर: सांध्य दैनिक अखबार के पत्रकार प्रमोद धींगड़ा के साथ कवरेज करने के दौरान जिला अस्पताल में कैसे महिला पुलिसकर्मी पत्रकार पर हमलावर हो गई। मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट केम्प में लगी महिला पुलिसकर्मी वसुंधरा शाही जो 31 वी वाहिनी पीएसी में तैनात है। वसुंधरा के पति की एक फेक्ट्री है। जिसमे एक महिला का मशीन में काम करते हुए हाथ की उंगली कट गई। जिसका उपचार कराने जिला अस्पताल में महिला पुलिसकर्मी अपने पति के साथ घायल महिला का उपचार करा रही थी। वहीं पूरे मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई।

तभी पत्रकार प्रमोद ने उस महिला का फ़ोटो खींच। जिससे महिला पुलिस कर्मी आक्रामक हो गई।और पत्रकार के साथ मारपीट पर उतारू हो गई। जिसकी पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही इस मामले में पीएसी 31 वी वाहिनी के कमाण्डेन्ट ददन पाल ने जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिए है। और पीड़ित पत्रकार से माफी भी मांग कर खेद व्यक्त किया। रुद्रपुर में आये दिन पत्रकारों पर हमले देखने को मिलते रहते है। कभी पुलिस द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जाता है। तो कभी खनन माफियाओं के पत्रकारों पर हमला करने से पीछे नही हटते । जहां पत्रकारों को जनता का आंख कान व मुँह इतिहास में लिखा गया है । वही आज हमारे देश का चौथा स्तम्भ खतरे में है।

You May Also Like