महाराष्ट्र: सत्ता में कांग्रेस-NCP-शिवसेना को क्या-क्या मिला, जानें..

Please Share

मुंबई: महाराष्ट्र में एक महीने से ज्यादा समय तक चला सत्ता का संघर्ष मंगलवार को अंजाम तक पहुंचा।  विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरे बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के चौथे दिन ही इस्तीफा देना पड़ा। अब दूसरे-तीसरे-चौथे नंबर की पार्टियां शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मिलकर संयुक्त सरकार बनाने जा रही हैं।

महाराष्ट्र की नई सरकार में मुख्यमंत्री शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे होंगे। इसके तहत तीनों दलों के बीच सत्ता की भागेदारी का फॉर्मूल तय हुआ है। इसी के साथ शिवसेना ने केंद्र सरकार से अपने कोटे का मंत्री पद भी खो दिया। शिवसेना को पांच साल के लिए सीएम पद देने पर एनसीपी और कांग्रेस ने सहमति दी। मुख्यमंत्री के अलावा शिवसेना के 15 मंत्री, एनसीपी के पास उपमुख्यमंत्री का पद और 13 अन्य मंत्री, जबकि कांग्रेस के पास विधानसभा अध्यक्ष और 13 मंत्री पद होगा।

You May Also Like