भूस्खलन में करोड़ों की मशीनें हुई जमींदोज

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ ज़िले के कैलाश मानसरोवर मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान हुए भूस्खलन में निर्माणाधीन कम्पनी की एक रॉक ड्रिल और दो पोकलैंड मशीने जमींदोज हो गयी है। सभी मशीने 2 माह पहले ही फिनलैंड से मंगाई गयी थी। मशीनों की कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये बताई जा रही है। गनीमत ये रही कि इस हादसे में मशीन ऑपरेटर बाल-बाल बच निकले।

गौरतलब है कि इन दिनों ज़िले के धारचूला तहसील मुख्यालय से चीन सीमा से सटे लिपुलेख दर्रे तक 76 किलोमीटर सड़क निर्माण का का कार्य तेज गति से चल रहा है। इस सड़क का 10 से 15 किलोमीटर का हिस्सा जो घटियाबगड़-नजंग के साथ ही लखनपुर-बूंदी से होकर गुजरता है। वह अत्यधिक कठोर और खड़ी चट्टानों वाला ईलाका है। इस इलाके में बीआरओ ने एक निजी कम्पनी को सड़क काटने का कांट्रेक्ट दिया हुआ है। लखनपुर के पास कम्पनी की रॉक ड्रिल मशीन सड़क कटिंग का कार्य कर रही थी इस दौरान पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इसकी जद में निर्माण कार्य में जुटी रॉक ड्रिल मशीन और दो पोकलैंड मशीन आ गयी। जिसके चलते सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क निर्माण का कार्य फ़िलहाल बंद हो गया है।

You May Also Like

Leave a Reply