एलओसी पर सेना की बड़ी कार्यवाही, पाकिस्तान के दो सैनिक ढेर

Please Share

श्रीनगर: भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात तंगधार सेक्टर में एलओसी पार करने में घुसपैठियों की मदद कर रहे दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। दरअसल बीती रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर भारी फायरिंग की थी। इस दौरान फायरिंग में भारत के एक जवान शहीद हो गए थे। जवान की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय सैनिकों ने एलओसी पार कर पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया।

जानकारी के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार भारतीय सेना ने एलओसी पर इतनी बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने यह कदम लगातार हो रहे सीजफायर उल्‍लंघन और आतंकवादियों की घुसपैठ का बदला लेने के लिए किया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी है। इसके चलते सुरक्षबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में गश्‍त के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। इस हमले में भारतीय सेना के एक पुष्पेन्द्र सिंह को गोली लग गई थी। घायल जवान को तुरंत निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि शहीद जवान पुष्पेन्द्र सिंह 20 जाट बटालियन के थे।

You May Also Like