जोमेटो पर लगा 1 लाख का जुर्माना, ऑफिस की छत पर पनप रहे थे मछर

Please Share

चेन्नई: सोशल मीडिया के जरिए फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमेटो पर चेन्नई में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है । जोमेटो का चालान चेन्नई मे अपने परिसर की साफ-सफाई ठीक ढंग से ना रखने पर किया गया।

 

 ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के सेनिटरी विभाग की टीम ने चेटपेट इलाके में स्थित जोमेटो के दफ्तर का अचानक निरीक्षण किया। कंपनी के खिलाफ काटे गए चालान में लिखा गया है कि बिना इस्तेमाल किए, कई फूड बैग पड़े मिले जिनमें रुका हुआ पानी जमा था जो कि मच्छरों को पनपने का न्योता देने वाला था। जोमेटो पर इस आरोप में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

You May Also Like