शहीद प्रदीप रावत को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

Please Share

ऋषिकेश: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुए प्रदीप रावत को आज अंतिम विदाई दी गई। मंगलावर सुबह करीब 9 बजे शहीद के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। शहीद की अंतिम यात्रा उनके निवास ऋषिकेश गंगा नगर कॉलोनी से निकली, जहां शहीद के अंतिम दर्शन के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान लोगों ने अंतिम यात्रा में ‘भारत माता की जय, और प्रदीप तुम अमर रहो’ के नारे लगाये। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गए। शहीद की अंतिम यात्रा में पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी पहुंचे। शहर में जगह-जगह शहीद को नमन करने लिए लोगों की भीड़ लगी रही। ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि रविवार को उरी सेक्टर में आतंकियो से लोहा होते हुए प्रदीप शहीद हो गए थे। शहीद प्रदीप रावत चौथी गढ़वाल राइफल में राइफलमैन के पद पर तैनात थे। शहीद के परिवार में उनकी पत्नी, मां-पिता और 3 बहनें हैं।

You May Also Like