उत्तराखंड: लगातार तीसरे दिन भी बारिश और बर्फबारी जारी

Please Share

देहरादून: मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समित नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और पौड़ी में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं दून में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश का सितम जारी रही है। प्रदेशभर में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने आज भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। उधर मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। तापमान में भारी गिरावट से लोगों का हाल-बेहाल है। बर्फबारी की संभावना को देखते हुए पुलिस और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पर्यटक ठंड और बारिश के कारण अपने कमरों में कैद होने को मजबूर हैं। हरिद्वार में भी आज लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी है।

तो वही चारों धाम ने भी एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली है रुद्रप्रयाग जीले में रातभर से रुकरुक कर बारिश हो रही है। केदारनाथ में लगभग 6 फीट तक नई बर्फ गिर चुकी है। यहां पहले से पांच फीट बर्फ मौजूद है। तुंगनाथ में 6 फीट और चोपता में 5 फीट तक बर्फ गिर चुकी है। जनपद के गौंडार, तोषी, चौमासी, चिलौण्ड, जालमल्ला, ब्युखी, त्रियुगीनारायण और गौरीकुंड गांव बर्फ से लकदक हैं। टिहरी जिले में रात भर से बारिश का सिलसिला बुधवार की सुबह भी जारी रहा। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

You May Also Like