Uttarakhand: गौरा देवी कन्याधन योजना में वंचित 33216 बालिकाों को दी जाएगी 49.42 करोङ की शेष धनराशि, विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री धामी ने की यह घोषणा

Please Share
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में घोषणा की, कि वर्ष 2015-16 व 2016-17 में गौरा देवी कन्याधन योजना के लाभ से वंचित बालिकाओं, जिनके आवेदन प्राप्त थे, उन्हें सरकार द्वारा योजना का लाभ दिया जायेगा। इसके लिये वांछित आवश्यक धनराशि की भी व्यवस्था की जायेगी।

यह भी पढ़ें: Video: पिथौरागढ़ में युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत पर परिजनों का ने मचाया जिला मुख्यालय में बवाल

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2015-16 में 11300 बालिकाएं व वर्ष 2016-17 में 21916 बालिकाएं योजना के लाभ से वंचित रह गई थीं। इस प्रकार कुल 33216 बालिकाओं को कन्याधन योजना का लाभ देने के लिये 49.42 करोड़ की शेष धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़ें: Dehradun: ईस्ट होप टाउन में सरकारी व निजी भूमि को कब्जाने की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने दिए एसआईटी जांच के निर्देश

You May Also Like