उत्तराखंड: पहली ई-कैबिनेट में इन 6 बिन्दुओं पर लगी मुहर

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड की पहली ई-कैबिनेट आयोजित की गई। साल की इस पहली कैबिनेट बैठक में कुल 6 प्रस्ताव स्वीकृत किये गए।
1. विधान सत्र के समापन को स्वीकृति।
2. डेयरी विकास की गंगा गाय डेयरी योजना में सहकारी समिति के सदस्यों को अनुदान लाभ दिया जाएगा। महिला सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
3. महाविद्यालय में रिक्त पदों पर गेस्ट फेकल्टी के रूप प्राचार्य को 11 माह के लिये अधयापक नियुक्त का अधिकार दिया गया।
4. केदारपुरी मास्टर प्लान में सीएसआर के अतिरिक्त राज्य सरकार भी पूर्व अधिग्रहित भवन के स्थान पर भवन बना कर देगी।
5. कैलाश मानसरोवर यात्रा की अनुदान राशि राज्य निवासी के लिये 2 गुनी, 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई।
6. गन्ने के समर्थन मूल्य 327 अगेती और 317 पछेती प्रजाति के प्रति कुन्तल की दर स्वीकृत का अनुमोदन।

You May Also Like