खबर का असर: हरकत में आया राजमार्ग विभाग

Please Share

रुद्रप्रयाग: जिले में हैलो उत्तराखंड न्यूज़ की खबर का असर हुआ है। दरअसल चार धाम परियोजना में जिले की धीमी रफतार को लेकर हैलो उत्तराखंड न्यूज़ ने खबरें चलाई थी, जिस पर अब राजमार्ग विभाग हरकत में आ गया है। बद्रीनाथ हाइवे से लगा करीब 15 किमी का हिस्सा राजमार्ग खण्ड रुद्रप्रयाग से हस्तांतरित कर राजमार्ग खण्ड श्रीनगर को सौंप दिया गया है। सिरोबगड से मुख्य बाजार तक का यह हिस्सा अभी रुद्रप्रयाग खण्ड के पास था।

दोनों खण्डों के अधिकारियों व राजस्व विभाग ने आज पूरे मार्ग का निरीक्षण कर सडक निर्माण में आ रही दिक्कतों को साझा किया। वहीं छूटे हुए स्थानों पर थ्रीडी भू अधिग्रहण की कार्यवाही भी शुरु कर दी है। मार्ग में जनपद मुख्यालय का बाजार क्षेत्र भी है जहां पर कि सरकारी भूमि पर वर्षों पूर्व बने मकान भी आ रहे हैं तो कई सरकारी भवन भी घ्वस्तीकरण की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में विभागों को अभी मुआवजा वितरण में भी दिक्कतें आ रही हैं। विभाग द्वारा सडक के दोनों ओर पांच-पांच मीटर तक सडक का चैडीकरण किया जाना है साथ ही मुख्य बाजार स्थित पुनाड गदेरे की पुलिया व पेट्ोल पम्प स्थित पुलिया को भी हटाकर बडे पुल का निर्माण किया जाना है जिसको लेकर विभाग अपनी कार्ययोजना भी तैयार कर रहा है। विभाग द्वारा भवनों का चिन्हीकरण का कार्य कर दिया गया है और शीघ्र ही अन्य औपचारिक्ताएं पूरी कर विभाग बद्रीनाथ हाईवे पर भी चैडीकरण की प्रक्रिया को शुरु करने जा रहा है।

You May Also Like