केदारनाथ धाम में लगे चांदी के दरवाजे, इस भक्त ने किए भेंट

Please Share

रुद्रप्रयाग : देवभूमि मे केदारनाथ धाम में  पंजाब के जालंधर निवासी गगन भाष्कर ने 52 किलो चांदी के दरवाजे भेंट किए हैं। मंदिर समिति द्वारा इन दरवाजों को मंदिर के दक्षिण द्वार पर लगा दिया गया है।मंदिर को चांदी से चमकाने के लिए पूर्व में कई भक्तों द्वारा चांदी का दान किया जा चुका है। दो वर्ष पूर्व दिल्ली के एक व्यापारी द्वारा मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर चांदी लगाई जा चुकी है।

बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि, दरवाजों पर ऊं नम: शिवाय, जय केदार और रतनद्वार लिखा है और त्रिशूल, डमरू, नंदी और त्रिनेत्र उकेरे गए हैं। गुरुवार को मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारियों और श्रद्धालु गगन भाष्कर की मौजूदगी में यह दरवाजे मंदिर में लगा दिए हैं।

बता दे की दानी भाष्कर द्वारा बीते वर्ष मंदिर समिति से आग्रह किया गया था कि वह केदारनाथ मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं। उनके प्रस्ताव को समिति ने चर्चा के अनुमति दी। इसके बाद उन्होंने अपने कारीगरों को धाम भेजा। उन्होंने ब्रह्मा टी सागोन की लकड़ी पर करीब 52 किलोग्राम चांदी से बने दरवाजे जोड़े।

You May Also Like