बागेश्वर के इस गाँव में स्वीकृति के कई साल बाद भी नहीं बन पाई सड़क, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Please Share
बागेश्वर: जिले के कपकोट तहसील के डौला गाँव के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर बागेश्वर जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि, साल 2012 में स्वीकृत होने के बावजूद भी आज तक उनके गाँव के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके चलते आज भी ग्रामीण किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि, वे आज भी गर्भवती महिला या बीमार व्यक्ति को डोली में लादकर सड़क तक पहुँचाते हैं। जिससे कई मरीज तो ईलाज के अभाव में रास्तो में ही दम तोड़ देते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि, यदि हमारे ग्रामसभा तक जल्द सड़क नही बनती है तो हम अगले लोकसभा चुनावों का पूर्णतः विरोध कर वोट नही करेंगे। जनप्रतिनिधियों को गाँव में भी घुसने नही देंगे।
वहीँ इस मामले में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि, वन भूमि आपत्ति के कारण इस सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है। जिसके चलते सम्बन्धित विभाग को दूसरा सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। ये कार्य पूरा होने पर टेंडर करवाकर शीघ्र ही सड़क का निर्माण किया जाएगा।

You May Also Like