कश्मीर में आतंकी धमाकों के अलर्ट के बाद एनएसए अजीत डोभाल पहुंचे श्रीनगर

Please Share

श्रीनगर: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल श्रीनगर पहुंचे हैं। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से यह उनका दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा है। सूत्रों की मानें तो खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पाकिस्तानी आतंकी राज्य में बड़े धमाकों की साजिश रच रहे हैं। डोभाल इसी के तहत सुरक्षा और शांति व्यवस्था का जायजा लेने गए हैं।

इससे पहले 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही डोभाल ने कश्मीर का दौरा किया था। तब वे यहां करीब 11 दिन रहे थे। उन्होंने यहां अनंतनाग, कश्मीर घाटी, श्रीनगर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। इस बार वे यहां कितने दिन तक रुकेंगे, यह स्पष्ट नहीं है।

गृह मंत्री अमित शाह ने 16 सितंबर को ही कश्मीर की वर्तमान स्थिति और यहां कुछ इलाकों में मोबाइल सेवा शुरू करने को लेकर बैठक की थी। इस दौरान खुफिया विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कहा गया था कि करीब 200 पाकिस्तानी आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे। यह सभी आतंकी जम्मू-कश्मीर में फिदायीन धमाकों को अंजाम देने की साजिश रच रहे।

You May Also Like