अरब सागर में पाकिस्तान नौसैनिक अभ्यास पर भारत सतर्क, युद्धपोत, पनडुब्बियां, युद्धक विमान तैनात

Please Share

नई दिल्ली: भारत-पाक तनाव के बीच अरब सागर में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे नौसैनिक अभ्यास पर भारत की कड़ी नजर है। पाकिस्तान अगले कुछ दिनों तक समुद्र में रॉकेट और मिसाइल फायरिंग के जरिए युद्धाभ्यास करेगा। पाक के इस अभ्यास पर भारत भी पूरी तरह सतर्क है।

वहीँ भारत ने कुछ युद्धपोत, पनडुब्बियां और समुद्री सीमा की पट्रोलिंग करने वाले विमान के साथ-साथ कुछ युद्धक विमान को अग्रिम पंत्ति में तैनात किया है। ऐसे में अगर पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो भारत के सशस्त्र बल उन स्थितियों के लिए भी तैयार है। इससे पहले पिछले महीने जब पाकिस्तान और चीन की वायुसेना के बीच ‘शाहीन VIII’ एक्सरसाइज हुआ था, तब भी भारत ने अपनी ओर से पर्याप्त तैयारी कर रखी थी।

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनातनी चल रही है। इस्लामाबाद कई बार परमाणु हमले की धमकी तक दे चुका है।

You May Also Like