कश्मीर में तैनात जवानों को मिलेगी जम्मू से दिल्ली तक मुफ्त हवाई यात्रा

Please Share

नई दिल्ली: आज सीमा सुरक्षा बल अपना 55वां स्थापना दिवस मना रहा है। बीएसएफ के 55वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जल्द ही सरकार कश्मीर में तैनात जवानों के लिए जम्मू से दिल्ली की मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा देने वाली है। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार जवानों को साल में 100 दिन अपने परिवार वालों के साथ बिताने की अनुमति देने के लिए सब कुछ कर रही है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों को हर संभव सुविधा देने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए गए हैं।

नित्यानंद राय ने कहा, ‘भारत सरकार हमारे जवानों की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।सरकार ने जवानों की रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है। इसके साथ ही हम कश्मीर में तैनात जवानों को जम्मू से दिल्ली के लिए मुफ्त हवाई यात्रा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहे हैं, जल्द ही इसपर अमल किया जाएगा।’

You May Also Like