पिंडर वैली में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सीडीओ एसएसएस पांगती ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

Please Share

बागेश्वर: भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के नेहरु युवा संगठन का 26 सदस्यीय दल पिंडर घाटी रवाना हो गया है । दल के सदस्य घाटी के गांवों और स्कूलों में जाकर स्वच्छता की पहल जगाएंगे। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने के लिए जागरुक किया जाएगा। दल को सीडीओ एसएसएस पांगती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाए जा रही स्वच्छता मुहिम में शामिल सदस्य 26 जुलाई को दिल्ली से रवाना हुए थे। जहां उन्हें युवा कल्याण एव खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए दल के सदस्यों को प्रत्येक ग्रामीण व स्कूली बच्चों को कूड़ा प्रबंधन की जानकारी देने को कहा था। जिससे ग्रामीण, जैविक व अजैविक कूड़े के निस्तारण की जानकारी हासिल कर सके, और घाटी को स्वच्छ व निर्मल बनाने में सहयोग दें। दल नायक पुरमल सिंह धर्मशक्तू ने बताया कि स्वच्छता अभियान में पिंडर वैली के युवाओं, स्कूली बच्चों और एनएसएस स्वयंसेवियों को भी शामिल किया जाएगा। ताकि वह अपने क्षेत्र के लोगों को जागरुक कर सके।

You May Also Like