देहरादून के बाद अब डोईवाला रेलवे स्टेशन का भी होगा विस्तार

Please Share

देहरादून: रेलवे दून स्टेशन के साथ ही डोईवाला स्टेशन का भी विस्तार कर रहा है। डोईवाला स्टेशन पर अब दो प्लेटफार्म होंगे। प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने पर यहां पहले से अधिक ट्रेनों के स्टॉपेज भी हो सकेंगे।

दून स्टेशन पर रेलवे यात्री सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। इसके तहत प्लेटफार्म की संख्या और आकार को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि दून से अधिक ट्रेनों का संचालन हो सके। इसके साथ-साथ रेलवे की डोईवाला रेलवे स्टेशन को भी विस्तार देने की योजना है। इसी के तहत वहां दो प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। अभी यहां पर एक ही प्लेटफार्म होता था। पुराने एक नंबर प्लेटफार्म को तोड़ दिया गया है। इसकी जगह वहां अब दो प्लेटफार्म तैयार कर लिए गए हैं। 25 दिसंबर से डोईवाला स्टेशन पर प्लेटफार्म के ऊपर शेड लगाने और अन्य जरूरी कार्य किए जाने हैं।

You May Also Like