जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

Please Share

जौलीग्रांट: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव  भेज दिया है। करीब 285 करोड़ की लागत से होने वाले विस्तारीकरण कार्य के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। और विस्तारीकरण के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं शुरू हो सकेंगी।

गौरतलब है कि जौलीग्रांट से अभी सिर्फ दिल्ली, मुंबई, जयपुर, वाराणसी समेत अन्य शहरों के लिए हवाई सेवाएं संचालित हैं।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित करने के लिए 60 मीटर चौड़ा और 270 मीटर लंबा रेनवे का विस्तारीकरण किया जाना है। जिसके लिए करीब 105 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है।

You May Also Like